यदि आप भी सॉफ्ट ड्रिंक के फैन हैं, तो ऐसे में आप अवश्य पता लगाना चाहेंगे, माउंटेन ड्यू किस देश की कंपनी है और इसका मालिक कौन हैं. जब भी माउंटेन ड्यू लेने की सोचते हैं, तो हमारे मन में एक टैगलाइन का खयाल जरूर आता हैं, जिसका टैगलाइन “डर के आगे जीत” हैं. इस टैगलाइन से लोग समझ जाते हैं, आखिर किस सॉफ्ट ड्रिंक की बात हो रही हैं, तो आईये विस्तार से जानते हैं.
Mountain Dew का मालिक कौन हैं
माउंटेन ड्यू का मालिक PepsiCo, Inc. की कंपनी हैं. क्योंकि PepsiCo, Inc. माउंटेन ड्यू का manufacturer हैं और कोई माउंटेन ड्यू एक अगल से स्पेशल मालिक नही हैं. तो उसके हिसाब से PepsiCo, Inc. ही माउंटेन ड्यू का मालिक हुआ. PepsiCo, Inc. के फाउंडर Caleb Bradham हैं और वही मुख्य व्यक्ति की बात करे, तो वो Ramon Laguarta हैं.
आज आपने क्या सीखा
आज आपने सीखा Mountain Dew किस देश की कंपनी हैं और Mountain Dew का मालिक कौन हैं. मैं उम्मीद करता हूँ, आप जिस जानकरी के लिए यहाँ आये थे, वो आपको प्राप्त हो गया होगा. लोग माउंटेन ड्यू तो पीते हैं, लेकिन उनको माउंटेन ड्यू से संबंधित जानकारी प्राप्त नही हैं, तो आप उन तक इस पोस्ट को शेयर करके जरूर बताये. इसके अलावा माउंटेन ड्यू से संबंधित आपका कोई सवाल हैं, तो आप नीचे अपनी बात कह सकते हैं. अगर आपको पोस्ट की जानकारी अच्छा लगा, तो सभी शेयर अवश्य बताये.
Thank You.