नमस्कार स्वागत हैं, आपका Eachhow हिंदी ब्लॉग में. मेरा नाम विक्की शर्मा हैं. आज के पोस्ट में जानेंगे War Full Movie Download करने के लिए लीगल तरीका कौनसा हैं. जैसाकि नाम से ही स्पष्ठ होता हैं, वॉर का मतलब युद्ध होता हैं. वैसे तो अधिकतर लोगों को वॉर का मतलब के बारे में पता होगा.
इसके अलावा युद्ध को लड़ाई भी कहते हैं और War मूवी में आपको कुछ इस तरीके का ही दृश्य देखने को मिलेगा. अगर आपको ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ पसंद हैं, तो यह मूवी आपको जरूर पसंद आयेगी. क्योंकि पहली बार सिनेमा हॉल में एक ही एक्शन वाले हीरो ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ एक ही साथ नज़र आये थे.
ऐसा इन दोनों हीरो के बीच पहली बार हुआ हैं. टाइगर श्रॉफ, ऋतिक रोशन के फैंन हैं और टाइगर कोशिश करते हैं, ऋतिक रोशन के सभी स्टाइल को कॉपी करें, जिनके लिए वो जाने जाते हैं. जब दोनों सुपर स्टार एक साथ एक ही मूवी में हो, भला ऐसे में मूवी को कौन नही डाउनलोड करना चाहेगा.
इसीलिए लोग War Full Movie Download करने के लिए बेहद उत्सुक रहते हैं. अगर आपको भी वॉर फुल मूवी डाउनलोड हैं, तो उसके लिए आपको लीगल तरीका का इस्तेमाल करना होगा, तो आईये जानते हैं.
War Full Movie Download
वॉर मूवी डाउनलोड करने का सबसे अच्छा तरीका अमेज़ॉन प्राइम वीडियो, यूट्यूब, गूगल प्ले मूवीज & टीवी हैं. वॉर मूवी को इन तीन प्लेटफार्म से बड़े आराम से आप मूवी डाउनलोड और देख सकते हैं. इस तरीका को सबसे तरीका और सुरक्षित माना गया हैं.
वही आप सोच रहे होंगे, वॉर मूवी को फ्री में डाउनलोड कैसे किया जाए, तो ऐसा करना इललीगल हैं. आप मूवी डाउनलोड करने के लिए गलत तरीके का चुनाव कर रहे हैं. ऐसे में आप भारी संकट में पड़ सकते हैं. इसलिए आपको 100℅ तरीका अमेज़ॉन प्राइम वीडियो, यूट्यूब, गूगल प्ले मूवीज & टीवी को इस्तेमाल करना चहिए.
इस प्लेटफार्म के अलावा आप चाहे, तो नेटफ्लिक्स, ज़ी 5, ऑल्ट बालाजी, वूट, जिओ सिनेमा और एरोस नाउ जैसे प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये सभी प्लेटफार्म एक OTT प्लेटफार्म हैं और इनका इस्तेमाल करना लीगल हैं. अगर आप अपने आप को सुरक्षित और अपने स्मार्टफोन को वायरस आने से बचाने चाहते हैं, तो उसके लिए हमेशा सही तरीका का इस्तेमाल करे.
War Dull Movie Download Filmywap
वॉर मूवी को 2019 में रिलीस किया गया था, लेकिन Filmywap ने शुरुआती दिनों में ही वॉर मूवी को लीक कर दिया. जिन लोगो ने वॉर मूवी देखने की प्लानिंग किया था, उन्होंने Filmywap से फ्री मूवी डाउनलोड कर लिया, जिसके कारण Production Team को घटा सहना पड़ा.
देखने वाली बात ये हैं, की अभी भी कुछ ऐसे व्यति हैं, जो Filmywap का सहारा लेती हैं. मैं आपको बता दूं, ऐसा करना इललीगल हैं और आप संकट में पड़ सकते हैं. इसीलिए आप Filmywap और ऐसे वेबसाइट से मूवी डाउनलोड नही करे. मूवी डाउनलोड करने के लिए कई लीगल तरीका होती हैं, जैसे :- अमेज़ॉन प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार और आदि. आप लीगल तरीका से बेझिझक होकर कोई भी मूवी डाउनलोड कर सकते हैं.
War Full Movie Download Mp4moviez
Filmywap ने जैसे वॉर मूवी के साथ किया. ठीक वैसे ही Mp4moviez ने भी मूवी लीक कर दिया. अगर कोई ऐसा काम एक वेबसाइट करती हैं, तो दूसरी वेबसाइट भी ऐसा करने लगती हैं. लेकिन यह भी असुरक्षित तरीका हैं.
इसका भी इस्तेमाल करना आपको संकट में डाल सकता हैं. इसीलिए आप भी Mp4moviez वेबसाइट से बचकर रहे. मूवी के लिए आप हमेशा सब्सक्रिप्शन बेस्ड प्लेटफार्म का ही इस्तेमाल करे. फिर ऐसे आप हमेशा सुरक्षित रहेंगे.
War Full Movie Download In Hindi HD 720p Filmyzilla
Filmyzilla यह भी मूवी लीक करने में सबसे आगे हैं. एक बार भी वॉर मूवी को Filmyzilla ने लीक कर दिया. इस वेबसाइट ने 720p में मूवी लीक किया हैं. हालांकि किसी भी क्वालिटी में मूवी डाउनलोड किया जा सकता हैं, लेकिन वॉर मूवी को ज्यादातर लोग Filmyzilla नाम से 720p में सर्च करते हैं.
आपको Filmywap, Mp4moviez और Filmyzilla वेबसाइट से बचकर रहना हैं. वॉर मूवी को डाउनलोड करने के लिए आपको इन साइट्स का प्रयोग बिल्कुल नही करना हैं, अन्यथा आप संकट में पड़ सकते हैं. हमेशा सब्सक्रिप्शन वाले ही प्लेटफार्म का प्रयोग करे.
आज आपने क्या सीखा
आज आपने सीखा की War Full Movie Download करने के लिए किन वेबसाइट का इस्तेमाल करना चाहिए और किन वेबसाइट्स का इस्तेमाल नही करना चाहिए. मैं उम्मीद करता हूँ, अब आप आगे से वॉर फुल मूवी डाउनलोड करने लिए लीगल तरीके का इस्तेमाल करेंगे.
अगर आपका दोस्त भी ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ का फैंन हैं, तो ऐसे में आप उनको ये पोस्ट जरूर भेजे. इसके अलावा वॉर मूवी से संबंधित किसी भी प्रकार का सवाल पूछने के लिए कमेंट करे. अगर आपका वॉर मूवी का जानकारी पसंद आया, तो इसे शेयर जरूर करे.
Thank You.