Sprite किस देश की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं

नमस्कार स्वागत हैं, आपका Eachhow हिंदी ब्लॉग में. मेरा नाम विक्की शर्मा हैं. आज के पोस्ट में जानेंगे Sprite किस देश की कंपनी हैं. अगर यंगस्टर से पूछा जाए आपका मनपसंद सॉफ्ट ड्रिंक कौन सा हैं तो उनका जवाब होगा स्प्राइट. क्योंकि यंगस्टर स्प्राइट को पीना बेहद पसंद करते हैं. चाहे पार्टी हो या शादी हो, सबसे ज्यादा यंगस्टर स्प्राइट को ही पीना पसंद करते हैं. आप में से भी अधिकतर लोगों ने स्प्राइट को खूब पिया होगा, लेकिन आपको स्प्राइट कंपनी के बारे में जानकारी हैं. जैसे की स्प्राइट कहाँ किस देश की कंपनी हैं और स्प्राइट का मालिक कौन हैं. आज के पोस्ट में आप स्प्राइट कंपनी से संबंधित सभी जानकारी विस्तार में जानेंगे, तो आईये जानते हैं.

Sprite किस देश की कंपनी हैं

स्प्राइट जर्मनी देश की कंपनी हैं. इसका स्थापना 1961 में हुआ था. भले ही स्प्राइट एक जर्मनी देश की कंपनी हैं, लेकिन इसका उत्पादक The Coca-Cola Company हैं. यह कंपनी एक अमेरिकन हैं और स्प्राइट को इसी कंपनी द्वरा बनाया जाता हैं. The Coca-Cola Company की स्थापना 29 January 1892 को हुआ था और इसका एक सॉफ्ट ड्रिंक भी हैं, जिसका नाम कोका कोला हैं. आपको बता दे स्प्राइट का कलर Colorless हैं और यह 27 वैरिएंट्स में आता हैं. आप स्प्राइट को 27 वैरिएंट्स में खरीद सकते हैं और उसे पी सकते हैं.

Sprite का मालिक कौन हैं

स्प्राइट का मालिक The Coca-Cola Company हैं. स्प्राइट कंपनी का कोई एक व्यक्ति मालिक नही हैं. स्प्राइट कंपनी का मालिक The Coca-Cola Company हैं. इस कंपनी का फाउंडर John Stith Pemberton और John Stith Pemberton हैं. कोका कोला कंपनी का Headquarters Atlanta, Georgia, U.S. में स्थापित हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दे स्प्राइट से संबंधित सॉफ्ट ड्रिंक के नाम 7 Up, Bubble Up, Sierra Mist और Mitsuya Cider हैं.

Sprite Variants Name

  • Sprite Ice
  • Sprite Tropical
  • Sprite Remix Tropical
  • Sprite on Fire
  • Recharge by Sprite
  • Sprite Ginger Zero
  • Sprite Zero Sugar
  • Sprite 3G
  • Chinotto
  • Sprite (Stevia Formula)
  • Sprite Super Lemon
  • Sprite Blast
  • Sprite Ginger
  • Sprite Remix Aruba Jam
  • Sprite Lemon-Lime Herb
  • Sprite Cucumber
  • Sprite Cherry
  • Sprite Remix BerryClear
  • Sprite Duo
  • Sprite Fiber+
  • Sprite 40% Less Sugar
  • Sprite 6 Mix
  • Sprite Green
  • Sprite Cranberry
  • MIX by Sprite: Tropic Berry
  • Sprite Zero Lemon & Mint
  • Sprite Lymonade

आज आपने क्या सीखा

आज आपने सीखा Sprite किस देश की कंपनी हैं और Sprite का मालिक कौन हैं. मैं उम्मीद करता हूँ स्प्राइट से संबंधित आपको सभी जानकरी अवश्य प्राप्त हो गया होगा. अगर आपको आज का पोस्ट महत्वपूर्ण लगा, तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करके जरूर बताये स्प्राइट कहाँ किस देश की कंपनी हैं. इसके अलावा कमेंट बॉक्स में यह जरूर बताये की आपका मनपसंद सॉफ्ट ड्रिंक कौन सा हैं. अगर स्प्राइट कंपनी से संबंधित आपका कोई सवाल हैं, तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकगे हैं.

Thank You.

Leave a Comment