Coca Cola किस देश की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं

नमस्कार स्वागत हैं, आपका Eachhow हिंदी ब्लॉग में. मेरा नाम विक्की शर्मा हैं. आज के पोस्ट में जानेंगे Coca Cola इस देश की कंपनी हैं. आपने कभी न कभी कोका कोला जरूर पिया होगा लेकिन क्या आपको पता हैं, कोका कोला कहाँ किस देश की कंपनी हैं. शायद अधिकतर लोगो इसके के बारे में जानकारी नही हैं. इसके अलावा अक्सर आपने Coke का नाम भी सुना होगा, लेकिन क्या आपको पता हैं Coke किसे कहते हैं. कोक भी कोका कोला एक का नाम हैं और लोग कोका कोला को कोक नाम से भी बुलाते हैं. अगर आप भी ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने कोका कोला तो पिया हैं. लेकिन कोका कोला कहाँ की कंपनी हैं, ये नही जानते तो इसका जवाब आपको इस पोस्ट में मिल जायेगा. तो आईये जानते हैं Coca Cola किस देश की कंपनी हैं और इसका मालिक कौन हैं.

Coca Cola किस देश की कंपनी हैं

कोका कोला US देश की कंपनी हैं और मुख्यालय भी US में ही स्थित हैं. कोला कोला का US में मुख्यालय Atlanta, Georgia U.S. में स्थापित हैं. कोला कोला की शुरुआत 8 मई 1886 को हुआ था. इसके अलावा कोका कोला का कलर Caramel E-150d हैं. वही कोका कोला 10 वैरिएंट्स में आता हैं. जिसे लोग अपने मुताबिक खरीदते हैं और पीना पसंद करते हैं. 2019 के हिसाब से कोका कोला कंपनी का रेवेनुए 37.27 बिलियन डॉलर हैं. वही 2019 में कर्मचारियों की संख्या 86,200 था.

Coca Cola का मालिक कौन हैं (Coca Cola Owner Name)

कोका कोला का मालिक John Stith Pemberton और Asa Griggs Candler हैं. इसके अलावा यही दोनों व्यक्ति कोका कोला कंपनी के संस्थापक भी हैं. वही मुख्य व्यक्ति की बात करे, तो James Quincey कोका कोला के (Chairman And CEO) और Brian Smith कोका कोला के (President And COO) हैं.

  • John Stith Pemberton का जन्म 8 जुलाई 1831 को हुआ था और इनको कोका कोला के आविष्कार माना जाता हैं.
  • Asa Griggs Candler का जन्म 30 दिसंबर 1851 को हुआ था और ये अमेरिकी बिजनेस टाइकून और राजनेता थे.
  • James Quincey का जन्म 8 January 1965 को हुआ था और इन्होंने BSC University of Liverpool से किया हैं. इसके अलावा James Quincey ने कोका कोला कंपनी को 1996 में जॉइन किया था.

Coca Cola Variants Name

  • Variants
  • Coca-Cola Vanilla
  • Diet Coke
  • Coca-Cola Life
  • Diet Coke Caffeine-Free
  • Caffeine-Free Coca-Cola
  • Coca-Cola Lime
  • Coca-Cola Zero Sugar
  • Coca-Cola Cherry
  • Coca-Cola Mango
  • Coca-Cola Citra

Coca Cola सहायक कंपनियों के नाम

  • International Beverages Pvt. Ltd.
  • Diamond Beverages Pvt. Ltd.
  • Coca-Cola Enterprises
  • Coca-Cola Hellenic
  • Coca-Cola Içecek
  • Refreshment Products Finland Oy
  • Coca-Cola FEMSA
  • Coca-Cola Beverages Philippines
  • Coca-Cola Bottling Shqipëria
  • Embotelladora Andina
  • Coca-Cola Amatil
  • Coca-Cola Bottling Co.
  • Coca-Cola du Canada, Ltée
  • Coca-Cola AG, Deutschland

Caca Cola कहाँ की कंपनी हैं से संबंधित सवाल

कोका कोला का मालिक कौन हैं?

John Stith Pemberton और Asa Griggs Candler हैं.

कोका कोला कंपनी का मुख्यालय कहाँ स्थित हैं?

कोका कोला कंपनी का मुख्यालय अमेरिका देश में स्थित हैं.

कोका कोला कितने देशों में हैं?

वर्तमान में, कोका कोला कंपनी के उत्पादन और वितरण का व्यापार लगभग 200 से अधिक देशों में होता हैं. इसलिए, यह कहना सही होगा कि कोका कोला बहुत सारे देशों में मौजूद हैं.

क्या भारत में कोका कोला हैं?

हाँ, कोका कोला भारत में मौजूद हैं. कोका कोला कंपनी ने भारत में अपने उत्पादों का व्यापार बड़ी संख्या में किया हैं. कोका कोला कंपनी भारत में कोका कोला, दाइट कोका, फांटा, स्प्राइट, माउंटेन ड्यू, लिम्का, मैजिक, अप्पी इत्यादि कई पेय पदार्थों का वितरण करती हैं. यह उत्पादों को भारत के विभिन्न शहरों, गांवों, रेस्टोरेंट्स, सुपरमार्केट्स और दुकानों में उपलब्ध कराती हैं.

आज आपने क्या सीखा

आज आपने सीखा Coca Cola किस देश की कंपनी हैं. इसके अलावा आपने कोका कोला से जुड़ी हुई जानकारी के बारे में जाना. मैं उम्मीद करता हूँ, आपको कोका कोला कंपनी के बारे में सभी जानकारी प्राप्त हो गया होगा. जो लोग कोका कोला पीना पसंद करते हैं उन लोगों को तक इस पोस्ट को शेयर जरूर करे. आज के पोस्ट से संबंधित किसी भी तरह का जवाब जानने के लिए कमेंट अवश्य करे.

Thank You.

Leave a Comment