नमस्कार स्वागत हैं, आपका Eachhow हिंदी ब्लॉग में. मेरा नाम विक्की शर्मा हैं. आज के पोस्ट में जानेंगे BGMI Lite कब आयेगा. क्या आपके पास लौ स्पेसिफिकेशन वाला डिवाइस हैं और आप BGMI Lite वर्शन खेलना चाहते हैं, लेकिन आपको नही पता BGMI का लाइट वर्शन कब आयेगा.
तो आज के पोस्ट में आपको BGMI से संबंधित सभी वो जवाब मिल जायेगा, जिसके लिए आप यहाँ उपस्थित हुए हैं. जैसाकि आप लोगो को पता होगा पब्जी के बदले में इंडिया में BGMI नाम से गेम लॉन्च हुआ हैं, जो बिल्कुल पब्जी ही हैं. 18 जून को KRAFTON कंपनी ने इंडिया के लिए BGMI लॉन्च किया था, लेकिन यह एक फुल वर्शन था. तो आईये विस्तार से जानते हैं, BGMI Lite कब आयेगा.
BGMI Lite कब आयेगा (Battlegrounds Mobile India)
18 जून को KRAFTON के द्वरा BGMI गेम लॉन्च हुआ था, जो स्पेशल इंडिया के लिए हैं. फिलहाल इंडिया में KRAFTON कंपनी ने केवल BGMI गेम लॉन्च किया हैं. ऐसे में जो प्लेयर्स BGMI लाइट खेलना चाहते हैं, उनके सामने बड़ी समस्या आ गयी हैं. BGMI का लाइट वर्शन के लिए आपको थोड़ा इंतेज़ार करना पड़ सकता हैं, क्योंकि BGMI लाइट के बारे में KRAFTON कंपनी ने कुछ नही बताया हैं.
हो सकता हैं, कुछ दिनों या महीने के बाद BGMI लाइट देखने को मिल सकता हैं. आप BGMI का बग्मी भी कह सकते हैं. जैसे आप PUBG, पब्जी कहते थे. बग्मी गेम को किसी लौ एंड डिवाइस में अच्छे से खेला नही जा सकता हैं. आप चाहे तो खेल सकते हैं, लेकिन यहाँ आपको बीच – बीच में Lag देखने को मिल सकता हैं. आगर आप बग्मी लाइट वर्शन खेलना चाहते हैं, तो उसके लिए आप समय प्रतीक्षा करे.
आज आपने क्या सीखा
आज आपने सीखा BGMI Lite कब आयेगा. मैं उम्मीद करता हूँ, अब आप समझ चुके होंगे बग्मी लाइट का वर्शन इंडिया में फिलहाल नही आया हैं. इसे आने में कुछ समय लग सकता हैं. हो सके तो, शायद BGMI लाइट वर्शन इंडिया में लॉन्च नही भी हो, लेकिन इसके बारे में 100% कन्फर्मेशन नही हैं. अगर आप बग्मी को खेलना ही चाहते हैं,
तो फुल वर्शन को अभी के लिए खेले. जब लाइट वर्शन आ जाये, तो आप उसे खेले. जो लोग बग्मी लाइट का इंतेज़ार रहे हैं, तो आप उन तक इस पोस्ट शेयर करके इसके बारे में जरूर बताये.
Thank You.